बाबर आजम हाथ में फ्रेक्चर के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर

Babar Azam Out of England Series With Broken Arm
[email protected] । May 26 2018 6:51PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम यहां चल रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान बायें हाथ में फ्रेक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गये।

लंदन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम यहां चल रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान बायें हाथ में फ्रेक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गये। आजम पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तभी बेन स्टोक्स की बाउंसर उनकी बांये हाथ में लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए बल्लेबाजी छोड़ कर पवेलियन चले गये। चोटिल होने से पहले 23 साल के इस बल्लेबाज ने पहली पारी में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 68 रन बनाये। 

दिन (दूसरे) का खेल समाप्त होने के बाद उनके हाथ का स्कैन हुआ जिसमें एक हड्डी टूटी हुई दिखी। वह चार से छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। पाकिस्तान के फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफे डेकोन ने कहा, ‘‘दिन का खेल खत्म होने के बाद हमने एहतियाती तौर पर एक्स-रे करने का फैसला किया, जिसमें कलाई के ठीक ऊपर की हड्डी टूटी हुई दिखी। इसी वजह से वह बल्ला नहीं पकड़ पा रहे थे।’’ उनकी पारी के बूते पाकिस्तान ने 363 रन बना इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 179 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़