बैडमिंटन खिलाड़ी ली ने मलेशिया ओपन से नाम वापिस लिया

नाक के शुरूआती चरण के कैंसर का पता चलने के बाद से तीन बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता ली पिछले साल जुलाई से बैडमिंटन से दूर हैं।
कुआलालम्पुर। महान बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने कैंसर से उबरने के बावजूद अगले महीने होने वाले मलेशिया ओपन से नाम वापिस ले लिया है जिससे तोक्यो ओलंपिक 2020 में उनकी भागीदारी खटाई में पड़ गई है। ली को डाक्टरों ने आराम की सलाह दी है।
OFFICIAL: Statement on Datuk Lee Chong Wei’s Malaysia Open 2019 participation#BadmintonMalaysia#KebanggaanKita pic.twitter.com/V6zSuJX9lh
— BAM (@BA_Malaysia) March 19, 2019
मलेशियाई बैडमिंटन संघ ने कहा ,‘‘ अपने शरीर पर ज्यादा बोझ नहीं डालने के मकसद से ली ने आगामी मलेशिया ओपन नहीं खेलने का फैसला किया है। हम चाहते हैं कि उन्हें रिकवरी के लिये पूरा समय दिया जाये।’’ नाक के शुरूआती चरण के कैंसर का पता चलने के बाद से तीन बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता ली पिछले साल जुलाई से बैडमिंटन से दूर हैं।
