साउदी के पांच विकेट से बांग्लादेशी पारी 289 रन पर सिमटी
टिम साउदी के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज बांग्लादेश को पहली पारी में 289 रन पर समेट दिया ।फिटनेस समस्या से जूझ रही बांग्लादेश टीम के सात खिलाड़ियों ने तीन या कम टेस्ट खेले हैं।
क्राइस्टचर्च। टिम साउदी के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज बांग्लादेश को पहली पारी में 289 रन पर समेट दिया। फिटनेस समस्या से जूझ रही बांग्लादेश टीम के सात खिलाड़ियों ने तीन या कम टेस्ट खेले हैं। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई बांग्लादेश टीम तेज गेंदबाजों को मिल रही स्विंग का सामना नहीं कर सकी। सीनियर बल्लेबाज तामिम इकबाल (पांच) और महमूदुल्लाह (19) 11 ओवर के भीतर पवेलियन लौट गए थे जब स्कोर दो विकेट पर 38 रन था। शाकिब अल हसन ने सौम्या सरकार के साथ 127 रन जोड़े।
सरकार ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पारी में 104 गेंद में 86 रन जोड़े। इमरूल कायेस, मुशफिकर रहीम और मोमिनुल हक की चोटों के कारण सरकार को पारी का आगाज करने का मौका मिला। लंच के बाद ट्रेंट बोल्ट ने सरकार को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड ने 16 गेंद और 14 रन के भीतर तीन विकेट लेकर वापसी की। साउदी ने 94 रन देकर पांच और बोल्ट ने 87 रन देकर चार विकेट लिये।
अन्य न्यूज़