दृष्टिबाधित महासंघ को मान्यता प्रदान करे बीसीसीआई: CABI

bcci-should-take-positive-actions-to-recognise-says-president-cabi
[email protected] । Oct 24 2018 6:41PM

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष जीके महंतेश ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई को महासंघ को मान्यता देकर उन्हें उचित आधारभूत ढांचा और वित्तीय मदद मुहैया करानी चाहिए।

नयी दिल्ली। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष जीके महंतेश ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई को महासंघ को मान्यता देकर उन्हें उचित आधारभूत ढांचा और वित्तीय मदद मुहैया करानी चाहिए। महंतेश ने कहा, ‘हमने कई बार बीसीसीआई को इस बारे में लिखा और अब तक उनका रवैया सकारात्मक रहा है। लेकिन अब इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है। हमें बीसीसीआई से सकारात्मक कार्रवाई की जरूरत है।’

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम का गठन 1998 में किया गया था और अभी सीएबीआई की देखरेख में इस संचालन हो रहा है। महंतेश ने कहा, ‘हम बीसीसीआई ने आधारभूत ढांचा जैसे कि मैदान, नियमित वित्तीय मदद और हमारे खिलाड़ियों की विश्व कप में जीत के बाद कुछ नकद पुरस्कार जैसी मदद की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे लिये सबसे बड़ी समस्या मैदानों को लेकर है।’ भारत दृष्टिबाधित विश्व कप में दो बार का चैंपियन है। भारत ने जनवरी में पाकिस्तान को हराकर अपने खिताब का बचाव किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़