BCCI ने वैश्विक निविदा प्रक्रिया अनश्चितकाल के लिये स्थगित की

बीसीसीआई ने अपने वैश्विक मीडिया अधिकार अनिश्चितकाल के लिये टालने का फैसला किया। पहले इसे सोमवार को संपन्न होना था लेकिन लोढ़ा समिति ने इस पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिये अभी तक अपना स्वतंत्र लेखा परीक्षक नियुक्त नहीं किया है।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने अपने वैश्विक मीडिया अधिकार (प्रसारण और डिजीटल) अनिश्चितकाल के लिये टालने का फैसला किया। पहले इसे सोमवार को संपन्न होना था लेकिन न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति ने इस पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिये अभी तक अपना स्वतंत्र लेखा परीक्षक नियुक्त नहीं किया है। 

बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति में अपनी तरफ की कहानी बयां की कि किस तरह से उसने उच्चतम न्यायालय से नियुक्त लोढ़ा पैनल के साथ लगातार संपर्क किया और कैसे अधिकार देने में देरी के कारण उसके व्यासायिक हित प्रभावित हो रहे हैं। इसके साथ ही उसने विश्व भर के संभावित बोलीदाताओं, जिनकी संख्या 18 है, से भी माफी मांगी। विज्ञप्ति में बीसीसीआई की प्रक्रिया पर निर्देश की मांग, समिति द्वारा इस पर विस्तार से जानकारी देने और उस पर बोर्ड के जवाब के बारे में भी बताया गया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़