करो या मरो के मुकाबले में ट्रांसपोर्ट यूनाईटेड से भिड़ेगा बेंगलुरू FC
बेंगलुरू एफसी को 2018 एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए कल यहां शुरूआती दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में भूटान के ट्रासपोर्ट यूनाईटेड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
बेंगलुरू। बेंगलुरू एफसी को 2018 एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए यहां शुरूआती दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में भूटान के ट्रासपोर्ट यूनाईटेड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पिछले हफ्ते थिंपू में पहले चरण में गोल रहित ड्रा के बाद बेंगलुरू एफसी के लिए कल होने वाला मैच करो या मरो का मुकाबला है।
पिछले मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो बेंगलुरू एफसी के पास अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में अधिक जानकारी नहीं है जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ सकता है। बेंगलुरू एफसी के कोच अल्बर्ट रोका पिछले नतीजों को देखते हुए ट्रांसपोर्ट यूनाईटेड को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे और कप्तान सुनील छेत्री सहित अपने नियमित खिलाड़ियों को उतार सकते हैं।
छेत्री इंडियन सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जहां उन्होंने एक सत्र में सर्वाधिक गोल का नया भारतीय रिकार्ड बनाया है। हरमनजोत खाबरा और एडु गार्सिया से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जो आईएसएल में अच्छी फार्म में हैं। लेनी रोड्रिगेज और टोनी डोवाले भी मिडफील्ड में अपना प्रभाव प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।
अन्य न्यूज़