बोचार्ड मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर

[email protected] । Mar 23 2017 4:22PM

इयुगेनी बोचार्ड की मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भी खराब फार्म जारी रही और इस कनाडाई खिलाड़ी को पहले दौर में ही आस्ट्रेलिया की एशलीग बार्टी से हार का सामना करना पड़ा।

मियामी। इयुगेनी बोचार्ड की मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भी खराब फार्म जारी रही और इस कनाडाई खिलाड़ी को पहले दौर में ही आस्ट्रेलिया की एशलीग बार्टी से हार का सामना करना पड़ा। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले बार्टी ने 6-4, 5-7, 6-3 से जीत दर्ज की। दूसरे दौर में उनका मुकाबला हमवतन आस्ट्रेलियाई और 14वीं वरीयता प्राप्त सामंता स्टोसुर से होगा। सर्बिया की येलेना यांकोविच को भी शुरू में बाहर का रास्ता देखना पड़ा। उन्हें कजाखस्तान की यारोस्लावा शेवदोवा ने 4-6, 6-4, 7-6 से हराया। स्थानीय खिलाड़ी और रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका पुइग ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टीया को आसानी से 6-2, 6-4 से पराजित किया। 

ब्रिटेन की हीथर वाटसन को रोमानिया की क्वालीफायर पैट्रिसिया मारिया टिग ने 7-6, 6-1 से हराया। पुरूष वर्ग में अमेरिका के युवा खिलाड़ी अर्नेस्टो एस्कोबेडो ने पहले दौर में ब्रिटेन के डैन इवान्स को 7-5, 0-6, 6-3 से हराकर उलटफेर किया। जापान के योशिहितो निशियोका ने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 1-6, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। जर्मनी के अनुभवी खिलाड़ी टामी हास ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले पर 6-7, 6-3, 7-5 से संघषर्पूर्ण जीत दर्ज की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़