गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन की कोशिश की: ईस्टविक
वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रोडी ईस्टविक ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर संतोष जताया, जिन्होंने भारत के पांच विकेट 126 रन पर उखाड़ दिये।
ग्रोस आइलेट। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रोडी ईस्टविक ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर संतोष जताया, जिन्होंने भारत के पांच विकेट 126 रन पर उखाड़ दिये। ईस्टविक ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘हमने यथासंभव अनुशासित गेंदबाजी की कोशिश की। यदि अतीत की ओर देखें तो हमने आस्ट्रेलिया में काफी रन लुटाये। हम इसमें सुधार की कोशिश कर रहे हैं। यह टेस्ट क्रिकेट है और इसमें संयम तथा किफायती प्रदर्शन अहम है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हमने रणनीति पर अमल के लिये काफी मेहनत की है। हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं जो दुनिया की सबसे मजबूत बल्लेबाजी वाली टीमों में से एक है। उनके खिलाफ अनुशासित प्रदर्शन करना ही होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा गेंदबाजी आक्रमण युवा है। मिगुल कमिंस का यह दूसरा टेस्ट है जबकि अलजारी का पहला और शैनोन गैब्रियल का 17वां ही टेस्ट है। होल्डर का 16वां और रोस्टन चेस का तीसरा टेस्ट है।''
अन्य न्यूज़