ब्राड ने कहा, जहीर खान से सीखे गेंदबाजी के गुर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने आज कहा कि उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से उपमहाद्वीप की पिचों पर अच्छे प्रदर्शन के लिये कुछ गुर सीखे हैं।

विशाखापत्तनम। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने आज कहा कि उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से उपमहाद्वीप की पिचों पर अच्छे प्रदर्शन के लिये कुछ गुर सीखे हैं। ब्राड ने चार साल पहले इंग्लैंड के पिछले दौरे पर जहीर से गेंदबाजी के गुर सीखे थे। ब्राड ने कहा, ''मुझे याद है कि जहीर खान इसमें माहिर थे। पहले रफ्तार कम करके, फिर इनस्विंगर से आपको हैरान कर देना। मैने और जिम्मी ने इस पर बात की। जिम्मी ने पुजारा के साथ वही किया। टूटती पिच पर इससे मदद मिली।’’ ब्राड ने बेहतरीन लेग कटर्स पर अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन को आउट किया। 

उन्होंने कहा,‘‘ पिछले तीन चार साल से लेग कटर मेरे लिये शानदार गेंद हो गई है। पुरानी पिच पर इससे मदद मिलती है। मुझे लगा कि पिच टूट रही है तो मैने इसका इस्तेमाल किया। इससे इनस्विंग और रिवर्स स्विंग और खतरनाक हो जाती है।’’ इंग्लैंड को मैच ड्रा कराने के लिये पूरा दिन बल्लेबाजी करनी होगी। ब्राड ने कहा, ''बेशक, हर किसी को लगता है कि यह संभव है। हमने 60 ओवर के बाद दो विकेट लिये। हमें 90 ओवर ही तो खेलने हैं। हम छोटी छोटी साझेदारियों पर जोर देंगे जिससे मैच की रफ्तार मंद होती है और आपको महसूस नहीं होता कि पहाड़ चढना है।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़