कोपा अमेरिका की आलोचना करना कोच को पड़ा मंहगा, लगा इतने का जुर्माना

copa a,erica

कोपा अमेरिका के आयोजन की निंदा पर ब्राजीली कोच पर जुर्माना लगाया गया।इससे एक सप्ताह पहले ही कोरोना महामारी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन की आलोचना करने वाले बोलिविया के एक खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

साओ पाउलो। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कोनमेबोल) ने कोपा अमेरिका के आयोजन की निंदा करने वाले ब्राजील के कोच टिटे पर पांच हजार डॉलर जुर्माना लगाया है। इससे एक सप्ताह पहले ही कोरोना महामारी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन की आलोचना करने वाले बोलिविया के एक खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: कोपा अमेरिका: उरूग्वे और पराग्वे ने ग्रुप ए का जीता मैच, बोलिविया को 2-0 से हराया

टिटे ने 12 जून को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अजीबोगरीब तरीके से कोपा अमेरिका ब्राजील में कराने का फैसला लिया गया है। टूर्नामेंट मूल रूप से कोलंबिया और अर्जेंटीना में होना था लेकिन दोनों के पीछे हटने के बाद ऐन मौके पर ब्राजील को मेजबानी सौंपी गई। कोनमेबोल ने कहा कि दोबारा आयोजकों की निंदा करने पर टिटे को नयी सजा मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़