ब्राजील और कोलंबिया ने जीत के साथ किया विश्व कप क्वालीफायर्स में आगाज

Brazil, Colombia

ब्राजील और कोलंबिया विश्व कप क्वालीफायर्स में जीत के साथ आगाज किया है। पहले दौर के बाद ब्राजील, कोलंबिया, उरूग्वे और अर्जेंटीना के पूरे तीन अंक है जबकि पेरू और पराग्वे को एक एक अंक मिला है।

साओ पाउलो। ब्राजील और कोलंबिया ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर के पहले दौर में कमजोर प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत के साथ आगाज किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण मैच दर्शकों के बिना खेले गए। ब्राजील ने बारिश के बीच यहां बोलिविया को 5 . 0 से हराया जबकि कोलंबिया ने बारांकिला में खेले गए मैच में वेनेजुएला पर 3 . 0 से जीत दर्ज की। पहले दौर के बाद ब्राजील, कोलंबिया, उरूग्वे और अर्जेंटीना के पूरे तीन अंक है जबकि पेरू और पराग्वे को एक एक अंक मिला है।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में पृथकवास की अवधि कम करने का भारत का अनुरोध हो सकता है खारिज

इक्वाडोर, चिली, वेनेजुएला और बोलिविया का खाता नहीं खुला है। दूसरे दौर के मैच मंगलवार को खेले जायेंगे जिनमें पेरू का सामना ब्राजील से, बोलिविया का अर्जेंटीना से, चिली का कोलंबिया से, इक्वाडोर का उरूग्वे और वेनेजुएला का पराग्वे से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़