ओलंपिक फाइनल की जीत से प्रेरणा लेंगे: ब्राजीली गोलकीपर

Brazilian goalkeeper Olympics final
ब्राजील की अंडर-17 विश्व कप टीम के गोलकीपर गैब्रियल ब्राजाओ ने कहा कि उनकी टीम 2014 विश्व कप में जर्मनी के हाथों 1-7 से करारी हार के बारे में सोचने के बजाय रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि से प्ररेणा लेगी।

कोलकाता। ब्राजील की अंडर-17 विश्व कप टीम के गोलकीपर गैब्रियल ब्राजाओ ने कहा कि उनकी टीम 2014 विश्व कप में जर्मनी के हाथों 1-7 से करारी हार के बारे में सोचने के बजाय रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि से प्ररेणा लेगी।

ब्राजील और जर्मनी 22 अक्तूबर को फीफा अंडर-17 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगे। इन दोनों टीमों के बीच अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में आपसी प्रतिद्वंद्विता वर्षों से चल रही है। दक्षिण अमेरिका की दिग्गज टीम को 2014 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी सरजमीं पर जर्मनी से 1-7 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसने यह मैच नेमार की अनुपस्थिति में खेला था लेकिन पिछले साल रियो ओलंपिक में नेमार ने पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील को जर्मनी पर जीत दिलाकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया था।

ब्राजाओ ने कहा, ‘‘अगर हमें पिछली बातें ही सोचनी हैं तो हम ओलंपिक फाइनल के बारे में सोचेंगे जहां हमने स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन विश्व कप में 1-7 से हार या ओलंपिक की जीत पुरानी बात हो चुकी है। यह इतिहास है। हमारा ध्यान अब जर्मनी पर है और यह अच्छा मैच होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़