बुमराह का सामना करना कठिन लेकिन पुजारा के रनों ने किया अंतर पैदा: ब्राड हॉज

bumrah-is-difficult-to-face-but-pujara-s-runs-make-difference-says-brad-hodge
[email protected] । Jan 1 2019 5:41PM

हॉज ने कहा,‘‘पुजारा ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। दोनों टीमों की गेंदबाजी मजबूत है। पर्थ में पहले सत्र को छोड़कर और मेलबर्न में मयंक अग्रवाल को छोड़कर सभी सलामी बल्लेबाज जूझते दिखे।’’

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्राड हॉज ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने को ‘दुस्वप्न’ की तरह बताया लेकिन कहा कि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के रनों ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। चौथा टेस्ट यहां तीन जनवरी से खेला जायेगा जबकि भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2–1 से आगे है। हॉज ने कहा,‘‘पुजारा ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। दोनों टीमों की गेंदबाजी मजबूत है। पर्थ में पहले सत्र को छोड़कर और मेलबर्न में मयंक अग्रवाल को छोड़कर सभी सलामी बल्लेबाज जूझते दिखे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ तीसरे नंबर की बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण थी। पुजारा ने अपना विकेट सस्ते में नहीं गंवाया और एक मोर्चा संभाले रखा।’’ हाज ने कहा ,‘‘ नाथन लियोन ने एडीलेड और पर्थ में उम्दा गेंदबाजी की लेकिन हाज ने उसका बखूबी सामना किया। इंग्लैंड में पहले टेस्ट में उसे बाहर रखा गया था लेकिन उसने शानदार वापसी की। टी20 क्रिकेट खेलने की बजाय उसने यार्कशर के लिये खेला। कड़ी मेहनत की जो अब रंग ला रही है।’’

यह भी पढ़ें: साल के आखिर में मिली वार्नर को खुशियां, तीसरे बच्चे के बनेंगे पिता

उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह का सामना करना दुस्वप्न की तरह है। वह सबसे खतरनाक गेंदबाज है। तेज है, सटीक है और गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराता है जो टेस्ट मैच गेंदबाज के लिये जरूरी है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़