India Open 2026 में अव्यवस्थाओं पर BWF का बयान, विश्व चैम्पियनशिप को लेकर जताया भरोसा

इंडिया ओपन को विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए एक अहम परीक्षा मानते हुए BWF ने आयोजन स्थल की अव्यवस्थाओं पर सफाई दी है। खिलाड़ियों द्वारा स्वच्छता और सुरक्षा पर चिंता जताए जाने के बाद, फेडरेशन ने BAI के सुधारात्मक कदमों की सराहना की और एक बेहतर विश्व स्तरीय आयोजन का आश्वासन दिया।
इंडिया ओपन 2026 के दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता और आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने आधिकारिक बयान जारी किया। फेडरेशन ने बताया कि नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सुविधाओं की समीक्षा की गई है और यह आगामी विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की आवश्यकताओं को पूरा करता है।
बता दें कि सुपर 750 श्रेणी के इस टूर्नामेंट के शुरुआती दिनों में खराब हवा की गुणवत्ता, सामान्य साफ-सफाई की कमी और आवारा जानवरों की मौजूदगी को लेकर कई खिलाड़ियों ने नाराज़गी जताई थी। गुरुवार को एचएस प्रणॉय और पूर्व विश्व चैंपियन लो केन यू के मुकाबले के दौरान कोर्ट पर पक्षी के गंदगी फैलाने से खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था, जबकि इससे पहले स्टैंड्स में बंदर की मौजूदगी भी कैमरों में कैद हुई थी।
मौजूद जानकारी के अनुसार, विदेशी खिलाड़ियों की लगातार शिकायतों के बाद BWF ने खिलाड़ियों और टीमों से सीधे संवाद किया। फेडरेशन ने कहा कि खिलाड़ियों से मिला फीडबैक, चाहे वह सकारात्मक हो या आलोचनात्मक, भविष्य के आयोजनों को बेहतर बनाने में मददगार है। साथ ही यह भी स्वीकार किया गया कि सर्द मौसम और धुंध के कारण हवा और तापमान को नियंत्रित करना इस सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहा है।
गौरतलब है कि डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने हालात को ‘अनहेल्दी’ बताते हुए खुली आलोचना की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी आयोजकों को लेकर सवाल उठे। बीडब्ल्यूएफ ने अपने बयान में कहा कि स्वच्छता, हाइजीन और जानवरों पर नियंत्रण जैसे मुद्दों पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने त्वरित कदम उठाए हैं और कई खिलाड़ियों ने खेल सतह, फ्लोरिंग, जिम और मेडिकल सुविधाओं में हुए सुधारों को सराहा है।
इंडिया ओपन को अगस्त में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से पहले एक अहम परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। फेडरेशन ने दोहराया कि केडी जाधव स्टेडियम से हटकर इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट होने का फैसला अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर लिया गया था। बीडब्ल्यूएफ का कहना है कि इस सप्ताह से मिले अनुभवों के आधार पर आगे और अपग्रेड किए जाएंगे, ताकि खिलाड़ियों को सुरक्षित और उच्च स्तरीय माहौल मिल सके।
अन्य न्यूज़












