रामकुमार रामनाथन एकल में कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 168वीं रैंकिंग पर

Career best rank of 168 in singles for Ramkumar Ramanathan
[email protected] । Jul 17 2017 4:16PM

अमेरिका में विनेटका चैलेंजर के फाइनल में पहुंचे रामकुमार रामनाथन 16 स्थान के फायदे से एटीपी एकल रैंकिंग में कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ 168वें स्थान पर पहुंच गए।

नयी दिल्ली। अमेरिका में विनेटका चैलेंजर के फाइनल में पहुंचे रामकुमार रामनाथन 16 स्थान के फायदे से एटीपी एकल रैंकिंग में कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ 168वें स्थान पर पहुंच गए। रामकुमार को विनेटका चैलेंजर से 48 अंक मिले थे। चेन्नई के 22 साल के रामकुमार अब पुरुष एकल में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं जबकि उनके बाद युकी भांबरी (212), प्रजनेश गुणेश्वरन (214), एन श्रीराम बालाजी (293) और सुमित नागल (306) का नंबर आता है। 

युगल में रोहन बोपन्ना 22वें स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन दिविज शरण (51) और पूरव राजा (52) को क्रमश: छह और पांच स्थान का फायदा हुआ है। अनुभवी लिएंडर पेस भी तीन पायदान के फायदे से 59वें स्थान पर हैं। जीवन नेदुनचेझियान (98) को हालांकि आठ स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। महिला रैंकिंग में सानिया युगल में सातवें स्थान पर बरकरार है। एकल में अंकिता रैना 227वें स्थान (तीन स्थान का नुकसान) के साथ भारत की शीर्ष खिलाड़ी हैं। करमन कौर थंडी ने नेमान आईटीएफ प्रतियोगिता में उप विजेता बनने के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ 400वीं रैंकिंग हासिल की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़