कासिमिरो ने दिलाई Manchester United को एफए कप में जीत

Casemiro
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कासिमिरो ने दूसरे हाफ में चार मिनट के अंदर दो गोल दागे जिससे यूनाइटेड पांचवें दौर में जगह बनाने में सफल रहा। यूनाइटेड ने इससे पहले बुधवार को लीग कप के सेमीफाइनल के पहले चरण में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए थे।

मैनचेस्टर। ब्राजील के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कासिमिरो के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रीडिंग को 3-1 से हराया। कासिमिरो ने दूसरे हाफ में चार मिनट के अंदर दो गोल दागे जिससे यूनाइटेड पांचवें दौर में जगह बनाने में सफल रहा।

इसे भी पढ़ें: La liga league: पेड्री के गोल से जीता बार्सिलोना, रियाल मैड्रिड पर बनाई छह अंक की बढ़त

यूनाइटेड ने इससे पहले बुधवार को लीग कप के सेमीफाइनल के पहले चरण में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए थे। एफए कप में लीड्स, लीसेस्टर और साउथम्पटन भी आगे बढ़ने में सफल रहे। लीड्स ने एकरिंगटन स्टेनली को 3-1 से, लीसेस्टर ने वाल्सॉल को 1-0 से और साउथम्पटन ने ब्लैकपूल को 2-1 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़