चेन्नईयिन एफसी ने नार्थईस्ट यूनाईटेड को हराकर मिथक तोड़ा

गत चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने गुवाहाटी में कभी कोई अंक नहीं जुटाने के मिथक को तोड़ते हुए इंडियन सुपर लीग में नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को 1-0 से हराया।

गुवाहाटी। गत चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने गुवाहाटी में कभी कोई अंक नहीं जुटाने के मिथक को तोड़ते हुए इंडियन सुपर लीग में नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को 1-0 से हराया। चेन्नईयिन एफसी एकमात्र टीम थी जिसने गुवाहाटी में पिछले सत्रों में ना तो कोई गोल किया था और ना ही कोई अंक जुटाया था। 

चेन्नईयिन एफसी पिछले चार मुकालों में नार्थईस्ट यूनाईटेड को हरा भी नहीं पाई थी और इस दौरान तीन मौकों पर उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मैच का एकमात्र गोल 49वें मिनट में चेन्नईयिन एफसी की ओर से इटली के डेविड सुची ने किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़