मुख्यमंत्री जयललिता ने पांच खिलाड़ियों को दिया नकद इनाम

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक दिव्यांग महिला सहित राज्य के पांच खिलाड़ियों को कुल 1.45 करोड़ रूपये की नकद इनामी राशि देकर सम्मानित किया।

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक दिव्यांग महिला सहित राज्य के पांच खिलाड़ियों को कुल 1.45 करोड़ रूपये की नकद इनामी राशि देकर सम्मानित किया।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जयललिता ने पिछले महीने सर्बिया में आयोजित विशेष रूप से सक्षम लोगों की अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता को जीतने वाली तिरचिरापल्ली की जेनिता आंतो को 25 लाख रूपये का चेक दिया। जयललिता ने जुलाई में तुर्की में आयोजित वर्ल्ड स्कूल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले राज्य के चार अन्य खिलाड़ियों को कुल 1.20 करोड़ रूपये की इनामी राशि प्रदान किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़