धर्मशाला में आईपीएल मैच देखेंगे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

[email protected] । Apr 21 2016 2:51PM

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में अगले महीने किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के बीच होने वाला मुकाबला देखेंगे।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में अगले महीने किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के बीच होने वाला मुकाबला देखेंगे। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक और बालीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मुख्यमंत्री को न्यौता दिया है और वह सात मई को होने वाले पहले मैच के दौरान उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार मैचों के लिए पूर्ण सहयोग और सुरक्षा मुहैया कराएगी।

मंत्री ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को आईपीएल मैचों के बारे में बताया है और उन्होंने मैच के लिए उपस्थित रहने पर हामी भर दी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़