ब्राजील विश्व कप फुटबाल में प्रवेश के करीब

[email protected] । Mar 29 2017 2:46PM

ब्राजील ने पराग्वे को 2–0 से हराकर विश्व कप फुटबाल में क्वालीफिकेशन की ओर अगला कदम रख दिया जबकि लियोनेल मेस्सी के निलंबन के बाद अर्जेंटीना की राह मुश्किल हो गई है।

मोंटेवीडियो। ब्राजील ने पराग्वे को 2–0 से हराकर विश्व कप फुटबाल में क्वालीफिकेशन की ओर अगला कदम रख दिया जबकि लियोनेल मेस्सी के निलंबन के बाद अर्जेंटीना की राह मुश्किल हो गई है। बार्सीलोना के सुपरस्टार नेमार और लीवरपूल के फारवर्ड फिलीप काउंटिन्हो ने ब्राजील के लिये गोल किये । पांच बार की विश्व चैम्पियन टीम की क्वालीफाइंग दौर में यह लगातार आठवीं जीत थी। ब्राजील का विश्व कप फाइनल्स में प्रवेश तय हो गया है और इसके साथ ही विश्व कप से कभी बाहर नहीं रहने का रिकार्ड भी उसने बरकरार रखा। 

इस जीत के बाद टीम नौ अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि चार मैच बाकी है। उरूग्वे कल पेरू के खिलाफ खेलेगा। दक्षिण अमेरिका से शीर्ष चार टीमें रूस में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेंगी और कोई चमत्कारिक नतीजा ही ब्राजील की राह रोक सकता है। दूसरी ओर अर्जेंटीना को बोलिविया ने 2–0 से हराया। अर्जेंटीना अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के बिना उतरा जो मैच अधिकारी से बदसलूकी के कारण चार मैचों का प्रतिबंध झेल रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़