सीओए ने मुख्य कोच के लिये सीएसी की पसंद की तारीफ की

COA praised choice of CAC for chief coach
[email protected] । Jul 12 2017 2:44PM

प्रशासकों की समिति ने रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाने के क्रिकेट सलाहकार समिति के फैसले की तारीफ की। सौरव, तेंदुलकर और लक्ष्मण की समिति ने शास्त्री को मुख्य कोच और जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाया है जो विश्व कप 2019 तक पद पर रहेंगे।

नयी दिल्ली। प्रशासकों की समिति ने रवि शास्त्री को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाने के क्रिकेट सलाहकार समिति के फैसले की तारीफ की। सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की समिति ने शास्त्री को मुख्य कोच और जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाया है जो विश्व कप 2019 तक पद पर रहेंगे। राहुल द्रविड़ को विदेश दौरों के लिये बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है।सीओए ने एक बयान में कहा, ''क्रिकेट सलाहकार समिति ने कोच को लेकर अपने सुझाव दिये हैं । इसमें टीम की कोचिंग जरूरतों की व्यापक समीक्षा करके सभी पहलुओं को कवर किया गया है। हमें ऐसे महान क्रिकेटरों की समिति से ऐसी ही अपेक्षा थी। भारतीय क्रिकेट, बीसीसीआई और सीओए की ओर से मैं उन्हें उनकी सेवाओं के लिये धन्यवाद देता हूं। हम उनकी सिफारिशें पूरी तरह से मानते हैं।’’

सीओए ने कहा, ''कोच टीम का मेंटर होता है। वह दोस्त और अनुभवी सहयोगी होता है । ड्रेसिंग रूम में एकजुटता और टीम का मनोबल बनाये रखना उसकी जिम्मेदारी है। मैदान के बाहर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन और मनोबल बढाने का जिम्मा कोच का है।’’ इसमें आगे कहा गया, ''कप्तान मैदान पर टीम का प्रेरक है । टीम कप्तान की नेतृत्व क्षमता और पेशेवरपन पर निर्भर करती है। हमें उम्मीद है कि कप्तान और कोच का यह संयोजन टीम को विश्व कप में नंबर एक तक ले जायेगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़