Davis Cup में क्रोएशिया का कमाल, ग्रुप फेज के लिए किया क्वालिफाई, कोरिच ने थीम को हराया

Davis cup
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

कोरिच ने 2020 अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थीम को हरा दिया जिसकी मदद से क्रोएशिया ने डेविस कप ग्रुप चरण में जगह बनाई है। गत चैम्पियन कनाडा, उपविजेता आस्ट्रेलिया और वाइल्ड कार्डधारी इटली और स्पेन ग्रुप चरण में पहुंच चुके हैं।

लंदन। कोरिच ने 2020 अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थीम को 7 . 6, 6 . 2 से हरा दिया जिसकी मदद से क्रोएशिया ने डेविस कप ग्रुप चरण में जगह बना ली। कोरिच 2018 में क्रोएशिया की डेविस कप में खिताबी जीत के सूत्रधार थे लेकिन 2021 में जब टीम फाइनल हारी तब वह चोट के कारण बाहर थे। कंधे की चोट के कारण वह एक साल तक नहीं खेल सके। पिछले साल मार्च में वापसी के बाद उन्होंने अगस्त में सिनसिनाटी मास्टर्स 1000 खिताब जीता था। थीम को हराकर उन्होंने क्रोएशिया को आस्ट्रिया पर 3 . 1 से जीत दिलाई। चिली, फिनलैंड, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और चेक गणराज्य भी अगले दौर में पहुंच गए जो सितंबर में खेला जायेगा।

अमेरिका ने शनिवार को उजबेकिस्तान को हराया था जबकि सर्बिया, फ्रांस, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड और स्वीडन ने भी अपने अपने मैच जीते। फिनलैंड ने अर्जेंटीना को 3 . 1 से हराया जबकि नीदरलैंड ने स्लोवाकिया को 4 . 0 से मात दी। दक्षिण कोरिया ने बेल्जियम को 3 . 2 से हराया और चेक गणराज्य ने पुर्तगाल को 3 . 1 से शिकस्त दी। चिली ने भी कजाखस्तान को इसी अंतर से हराया। गत चैम्पियन कनाडा, उपविजेता आस्ट्रेलिया और वाइल्ड कार्डधारी इटली और स्पेन ग्रुप चरण में पहुंच चुके हैं। आठ टीमें नवंबर में स्पेन में होने वाले डेविस कप फाइनल्स में जगह बनायेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़