कोरोना वायरस के चलते मुश्किल में IPL, स्वास्थ्य मंत्रालय और BCCI को भेजा गया नोटिस

corona-virus-notice-to-ministry-of-health-bcci-on-plea-not-to-approve-ipl
[email protected] । Mar 12 2020 3:08PM

कोरोना वायरस के खतरे के बीच आईपीएल की मंजूरी नहीं देने संबंधी याचिका पर स्वास्थ्य मंत्रालय और बीसीसीआई को नोटिस जारी किया गया है।अधिवक्ता जी एलेक्स बेनजिगर की याचिका पर न्यायमूर्ति एम.एम.सुंदरेश और न्यायमूर्ति कृष्णन रामासामी ने बीसीसीआई औरस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को 23 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और साथ ही मामले कोस्थगित कर दिया।

चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने उस जनहित याचिका पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किए जाने का आदेश दिया जिसमें कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर आईपीएल मैच नहीं करवाने का निर्देश देने की मांग की गई है।

इसे भी पढ़ें: IPL पर मंडरा रहा खतरा! 15 अप्रैल तक नहीं खेल पाएंगे विदेशी खिलाड़ी

अधिवक्ता जी एलेक्स बेनजिगर की याचिका पर न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति कृष्णन रामासामी ने बीसीसीआई और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को 23 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और साथ ही मामले को स्थगित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: प्रतिभाओं की तलाश के लिए अगले साल से महिलाओं का शुरू करें IPL: गावस्कर

याचिकाकर्ता ने अदालत से केंद्र को यह निर्देश देने की मांग की है कि वह कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 29 मार्च से 24 मई तक होने जा रहे आईपीएल मैचों के संचालन की अनुमति बीसीसीआई को नहीं दे। याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने पहले इस बारे में अधिकारियों से अनुरोध किया था लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़