कोरोना वायरस से खेल मंत्री रीजीजू को नहीं है टेंशन, कहा- जारी रहेगा तोक्यो ओलंपिक कार्यक्रम

corona-virus-tokyo-will-be-organized-according-to-olympic-schedule-rijiju
[email protected] । Feb 27 2020 3:46PM

खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा कि कोरोना वायरस की चिंताओं के बावजूद उन्हें इस साल तोक्यो ओलंपिक के कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होने की उम्मीद है।रीजीजू ने भारतीय खिलाड़ियों को जापानी संस्कृति और शिष्टाचार के प्रति जागरूक करने के लिये आयोजित कार्यशाला के मौके पर पूछे गये सवाल पर कहा वायरस चीन में है, तोक्यो में नहीं।

नयीदिल्ली। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने गुरूवार को कहा कि कोरोना वायरस की चिंताओं के बावजूद उन्हें इस साल तोक्यो ओलंपिक के कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होने की उम्मीद है। ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में किया जायेगा लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के वरिष्ठ सदस्य डिक पाउंड ने कहा कि अगर मई तक खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित नहीं किया गया तो इस महासमर को रद्द करना पड़ सकता है। 

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने वालिंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया स्थगित

रीजीजू ने यहां भारतीय खिलाड़ियों को जापानी संस्कृति और शिष्टाचार के प्रति जागरूक करने के लिये आयोजित कार्यशाला के मौके पर पूछे गये सवाल पर कहा, ‘‘वायरस चीन में है, तोक्यो में नहीं। ’’रीजीजू ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों की मांग है कि देश इस संकट से लड़ने में एकजुट हों। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मिलकर हर परिस्थिति से लड़ना होगा। मुझे तोक्यो ओलंपिक के 24 जुलाई से शुरू होने और इनके अच्छी तरह आगे बढ़ने की उम्मीद है। ’’

रीजीजू ने कहा, ‘‘दुनिया एक समुदाय की तरह है, हमें एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए। ’’कोरोना वायरस से अब तक चीन में 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया खबरों के अनुसार जापान में 180 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि इससे तीन की मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: भारत का 27 साल का इंतजार खत्म, सुनील कुमार ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बार बार कहा है कि अभी तक खेलों के आयोजन पर कोई खतरा नहीं है। भारत की ओलंपिक तैयारियों के बारे में बात करते हुए रीजीजू ने कहा कि रियो 2016 ओलंपिक में की गयी रख-रखाव संबंधित (लाजिस्टिकल) गलतियों को दोहराया नहीं जाएगा उन्होंने कहा, ‘‘2016 में कुछ प्रबंधन संबंधित मुद्दे हुए थे लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा दोबारा नहीं हो। ’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़