आस्ट्रेलिया में मैच के दौरान भिड़े क्रिकेटर

[email protected] । Mar 15 2017 12:39PM

आस्ट्रेलिया में एक क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर ही खिलाड़ी उस समय भिड़ गए जब एक बल्लेबाज ने विकेट का जश्न मना रहे गेंदबाज को कंधा मारकर जमीन पर गिरा दिया। यह घटना आनलाइन वायरल हो चुकी है।

सिडनी। आस्ट्रेलिया में एक क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर ही खिलाड़ी उस समय भिड़ गए जब एक बल्लेबाज ने विकेट का जश्न मना रहे गेंदबाज को कंधा मारकर जमीन पर गिरा दिया। यह घटना आनलाइन वायरल हो चुकी है। क्रिकेट के नियम बनाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने मैदान में खराब बर्ताव के लिए हाल में सजा देने के नये नियम की घोषणा की। पिछले सप्ताहांत की इस फुटेज में विक्टोरिया की याकंदानदाह का तेज गेंदबाज एस्कडेल के बल्लेबाज को बोल्ड करने के बाद जश्न मनाता हुआ उसकी ओर आ रहा है।

बल्लेबाज को हालांकि गेंदबाज का जश्न मनाना नागवार गुजरा और उसने कंधा मारकर उसे मैदान पर गिरा दिया।इसके बाद एक क्षेत्ररक्षक बल्लेबाज की ओर बढ़ा और उसे धक्का दिया जिसके बाद साथी क्षेत्ररक्षक भी झड़प में शामिल हो गए। गेंदबाज को चार हफ्ते की निलंबित सजा सुनाई गई है जबकि बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षकों को अगले साल जनवरी तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़