विश्व कप की विजेता- उपविजेता को मिलेगी इतनी बड़ी राशि

crores-of-money-will-be-won-by-winning-champions-in-world-cup

आईसीसी के बयान के अनुसारटूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि एक करोड़ डालर होगी। उपविजेता को 20 लाख डालर दिये जायेंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीम को आठ लाख डालर मिलेंगे।

लंदन। आगामी आईसीसी विश्व कप की विजेता टीम को 40 लाख डालर मिलेंगे जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी ईनामी राशि है। दस टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को एक ट्राफी भी दी जायेगी। आईसीसी के बयान के अनुसारटूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि एक करोड़ डालर होगी। उपविजेता को 20 लाख डालर दिये जायेंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीम को आठ लाख डालर मिलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: तेज गेंदबाजों के गढ़ में राशिद के प्रदर्शन ले सकते हैं स्पिनर प्रेरणा

तीस मई से शुरू हो रहा टूर्नामेंट 11 जगहों पर खेला जायेगा। हर लीग मैच के लिये भी ईनामी राशि है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ईनामी राशि:

विजेता : 40 लाख डालर 

उपविजेता : 20 लाख डालर 

सेमीफाइनल हारने वाली टीम : आठ आठ लाख डालर 

हर लीग मैच के विजेता को : 40000 डालर 

लीग चरण से आगे जाने वाली टीम को : एक लाख डालर। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़