दत्तू भोकानल ने रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

दत्तू भोकानल ने दक्षिण कोरिया में चल रहे 2016 फिसा एशियाई और ओशियाना ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में पुरूषों की एकल स्कल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया।

नयी दिल्ली। भारतीय नौकायन खिलाड़ी दत्तू भोकानल ने दक्षिण कोरिया में चल रहे 2016 फिसा एशियाई और ओशियाना ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में पुरूषों की एकल स्कल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। सेना के इस नाविक ने दो किलोमीटर की दूरी सात मिनट 07.49 सेकंड में पूरी करके दूसरा स्थान हासिल किया।

फाइनल्स में शीर्ष सात खिलाड़ियों ने रियो खेलों में जगह बनाई। भारत पुरूषों की लाइटवेट डबल स्कल में रियो ओलंपिक का टिकट नहीं कटा सका चूंकि विक्रम सिंह और रूपेंद्र सिंह पांचवें स्थान पर रहे। इसमें शीर्ष तीन जोड़ियों ने क्वालीफाई किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़