डेविड वार्नर ने रॉडगी हॉग के पक्षपात के आरोपों को खारिज किया

David Warner rubbishes favouritism accusation
[email protected] । Sep 27 2017 5:00PM

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पूर्व तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग के उन आरोपों को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा है कि कप्तान स्टीव स्मिथ राष्ट्रीय टीम में खिलाड़ियों के चयन में पक्षपात कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आज पूर्व तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग के उन आरोपों को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा है कि कप्तान स्टीव स्मिथ राष्ट्रीय टीम में खिलाड़ियों के चयन में पक्षपात कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन से निराश हॉग ने कप्तान स्मिथ, चयन समिति और क्रिकेट आस्ट्रेलिया की काफी आलोचना की है। लेकिन वार्नर हॉग के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते। 

वार्नर ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हर किसी की अपनी राय होगी और वे अपनी राय देने का अधिकार रखते हैं। मैं नहीं जानता कि इस तरह की बातें कहां से उठ रही हैं। टीम का चयन चयनकर्ताओं के हाथ में है और अगर आपको चुन लिया गया है तो आपको मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। हमेशा से ऐसा ही रहा है। ’’वार्नर ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के हाथ में कुछ भी नहीं है कि वे चुने जाते हैं या नहीं चुने जाते। वे सिर्फ एक ही चीज कर सकते हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़