दीपक हुड्डा के शानदार खेल से जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जाएंट्स को हराया

 Jaipur Pink Panthers

गुजरात की टीम मैच के आखिरी क्षणों में स्कोर को बराबर करने के करीब पहुंच गयी थी लेकिन जयपुर की टीम आखिर तक बढ़त बनाए रखने में सफल रही।

बेंगलुरु, दीपक हुड्डा के सुपर 10 (11 अंक) के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में सोमवार का यहां गुजरात जाएंट्स को 36-31 से हराया। हुड्डा को टीम के रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों संदीप धुल (चार अंक) के साथ दीपक सिंह और विशाल (तीन-तीन अंक) से अच्छा साथ मिला।

गुजरात की टीम मैच के आखिरी क्षणों में स्कोर को बराबर करने के करीब पहुंच गयी थी लेकिन जयपुर की टीम आखिर तक बढ़त बनाए रखने में सफल रही। गुजरात के लिए राकेश नरवाल ने सबसे ज्यादा आठ अंक बनाए जबकि डिफेंडर प्रवेश भैंसवाल ने चार अंकों का योगदान दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़