मार्सेलो की हैट्रिक से दिल्ली ने गोवा को 5-1 से हराया

[email protected] । Nov 28 2016 11:05AM

ब्राजील के मार्सेलो परेरा की हैट्रिक की बदौलत दिल्ली डाइनामोज ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए इंडियन सुपर लीग मैच में एफसी गोवा को 5-1 से हराकर नाकआउट के लिए अपना दावा मजबूत किया।

नयी दिल्ली। ब्राजील के मार्सेलो परेरा की हैट्रिक की बदौलत दिल्ली डाइनामोज ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए इंडियन सुपर लीग मैच में एफसी गोवा को 5-1 से हराकर नाकआउट के लिए अपना दावा मजबूत किया। परेरा ने 38वें, 48वें और 56वें मिनट में गोल दागे। टूर्नामेंट में अब उनके नाम पर आठ गोल दर्ज हैं जो गोल्डन बूट की दौड़ में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी से तीन अधिक हैं। दिल्ली के लिए दो अन्य गोल रिचर्ड गादजे ने 51वें और 57वें मिनट में दागे। 

दिल्ली ने मैच के अपने अंतिम चार गोल दूसरे हाफ में नौ मिनट के भीतर किए। नाकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी गोवा की टीम की ओर से एकमात्र गोल फुलगांसो काडरेजो ने 31वें मिनट में किया। दिल्ली की टीम 12 मैचों में 20 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। गोवा की टीम सत्र की आठवीं हार के बाद 13 मैचों में 11 अंक के साथ अंतिम स्थान पर है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़