धोनी ने शानदार प्रदर्शन के लिये गेंदबाजों की तारीफ की

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड पर छह विकेट की बड़ी जीत के बाद अपने गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के लिये जमकर तारीफ की और कहा कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने से उन्हें हैरानी हुई।

धर्मशाला। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड पर छह विकेट की बड़ी जीत के बाद अपने गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के लिये जमकर तारीफ की और कहा कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने से उन्हें हैरानी हुई। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अनुमान नहीं था कि पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या ने अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करके परिस्थितियों का फायदा उठाया। उमेश यादव लगातार तेज गेंदबाजी कर सकता है। वह अब काफी फिट गेंदबाज बन गया है। हार्दिक भ्रम में डालता है। आपको लगेगा कि वह 132 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करेगा लेकिन वह लगातार 135 किमी को पार करता है। अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की।’’ धोनी ने कहा कि न्यूजीलैंड को शुरू में झटके मिलने से मैच उनके पक्ष में हो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमने शुरू में विकेट नहीं लिये होते तो इस विकेट पर 280 से 300 रन बनते। इस श्रृंखला में टास भी अहम साबित हो सकता है।’’ अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘क्रीज पर समय बिताना महत्वपूर्ण है। मैं जल्दबाजी में नहीं हूं। जितनी अधिक गेंदें खेलूंगा उतना ही मेरे लिये अच्छा है।''

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उन्होंने शुरू में अधिक विकेट गंवाये लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि भारतीयों ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने पहले दस ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी और हमने कुछ आसान विकेट गंवाये। बल्लेबाजी में बहुत निराशा हुई। हमने शुरू में ही बहुत अधिक विकेट गंवा दिये थे। भारत बहुत अच्छी टीम है और लक्ष्य का पीछा करने में उसका जवाब नहीं। यह आज उसने दिखाया। हम खेल के हर विभाग में उनसे कमतर रहे। हमें आगे बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। भारत को हराने के लिये हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी।’’ हार्दिक पंड्या को अपने पहले वनडे में ही मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘पदार्पण मैच में मैन आफ द मैच हासिल करना विशेष है। मैं इस क्षण का ताउम्र लुत्फ उठाउंगा। बहुत खुश हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है। मैं थोड़ा बैचेन था लेकिन आस्ट्रेलिया और घरेलू सत्र में मैंने काफी गेंदबाजी की थी। मैं गेंद को बहुत तेज कराने पर ध्यान नहीं दे रहा हूं। मैं लय से गेंदबाजी करना चाहता हूं। इस विकेट पर मैं टेस्ट मैच जैसी लेंथ या गुड लेंथ पर गौर कर रहा था।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़