पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने कहा आस्ट्रेलिया अपराजेय नहीं है

Diana Edulji says Australia are not invincible
[email protected] । Jul 19 2017 4:04PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने कहा कि आस्ट्रेलिया अपराजेय नहीं है लेकिन कल डर्बी में महिला विश्व कप सेमीफाइनल में उसे हराने के लिये भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

नयी दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने कहा कि आस्ट्रेलिया अपराजेय नहीं है लेकिन कल डर्बी में महिला विश्व कप सेमीफाइनल में उसे हराने के लिये भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। क्रिकेट प्रशासकों की समिति की सदस्य एडुल्जी ने कहा, ''आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट में सबसे सफल टीम है लेकिन ऐसा नहीं है कि उसे हराया नहीं जा सकता। भारत यदि सही रणनीति बनाये तो उसे हरा सकता है, जैसे न्यूजीलैंड को पिछले मैच में हराया था।’’ भारत ने करो या मरो के मैच में न्यूजीलैंड को 186 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

एडुल्जी ने कहा, ''भारत को टास जीतने पर पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाना चाहिये। आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों के अलावा उनकी कप्तान मेग लेनिंग इतने फार्म में है कि पहले बल्लेबाजी करने पर वे मैच छीनकर ले जायेंगे।’’ दूसरी ओर भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पहले दो मैचों में चल सकी है जबकि पिछले पांच मैचों में रन नहीं बना सकी। एडुल्जी ने कहा, ''इससे भारत को नुकसान हुआ है क्योंकि पहले दो मैचों में उसने भारत को अच्छी शुरूआत दी थी। मिताली ने बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। स्मृति को भी रन बनाने होंगे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़