विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल में शीर्ष पर रही अंतिम, दिव्या और सरिता ने की शानदार वापसी

wrestling championship
Creative Common

सभी भार वर्गों में फ्री-स्टाइल टीम के चयन के लिए ट्रायल शनिवार को होंगे। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया। अगर यह प्रतिबंध नहीं हटा तो भारतीय पहलवान तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर यूडब्ल्यूडब्ल्यू के बैनर तले चुनौती पेश करेंगे।

अंतिम पंघाल ने शुक्रवार को पटियाला में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप ट्रायल जीतकर एक बार फिर देश के शीर्ष पहलवानों में से एक के रूप में उभरने की पुष्टि की, जबकि दिव्या काकरान और सरिता मोर ने एशियाई खेलों के ट्रायल में हार की निराशा से उबरते हुए वैश्विक टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की की। अंतिम (53 किग्रा)  हाल ही में अम्मान (जॉर्डन) में अंडर 20 विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी। उसने पिछले महीने एशियाई खेलों का ट्रायल भी जीता था। ट्रायल में 53 किग्रा वर्ग में मंजू, पूजा जाट और रजनी ने भी चुनौती पेश की थी लेकिन 16 सितंबर से बेलग्रेड में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए अंतिम ने बाजी मारी।

विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता ने पिछले महीने एशियाई खेलों के 57 किग्रा में ट्रायल में अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मानसी अहलावत से मिली अप्रत्याशित हार के बाद यहां शानदार वापसी करते हुए विश्व चैम्पियनशिप का ट्रायल जीतकर टीम में जगह भी पक्की कर ली। पिछले महीने के एशियाई खेलों के ट्रायल के दौरान 68 किग्रा से 76 किग्रा में किस्मत आजमाने वाली काकरान को एशियाई खेलों के ट्रायल में निराशा हाथ लगी थी। उन्होंने हालांकि इस वर्ग में रेलवे की पहलवान किरण को पटखनी देकर हिसाब बराबर किया। किरण ने एशियाई खेलों के ट्रायल में काकरान को हराया था। अम्मान में आयोजित अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता अंतिम कुंडू ने भी 65 किग्रा वर्ग में बेलग्रेड स्पर्धा के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया।

इस भार वर्ग में सारिका, मोनिका और रविता ने भी चुनौती पेश किये थे। सभी भार वर्गों में फ्री-स्टाइल टीम के चयन के लिए ट्रायल शनिवार को होंगे। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया। अगर यह प्रतिबंध नहीं हटा तो भारतीय पहलवान तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर यूडब्ल्यूडब्ल्यू के बैनर तले चुनौती पेश करेंगे। चयन ट्रायल को जीतने वाले पहलवान- ग्रीको-रोमन शैली:  55 किग्रा - अजय,  60 किग्रा - मनीष, 63 किग्रा- विक्रम, 67 किग्रा - विनायक , 72 किग्रा - अंकित गुलिया, 77 किग्रा- गुरप्रीत सिंह,  82 किग्रा- साजन , 87 किग्रा- मनोज कुमार, 97 किग्रा- शैलेश , 130 किग्रा- मेहर सिंह (एसएससीबी)। महिला कुश्ती: 50 किग्रा- नीलम, 53 किग्रा अंतिम, 55 किग्रा- नेहा, 57 किग्रा- सरिता, 59 किग्रा- अंजलि , 62 किग्रा- मनीषा,  65 किग्रा- अंतिम, 68 किग्रा- प्रियंका, 72 किग्रा- ज्योति बेरवाल, 76 किग्रा- दिव्या काकरान।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़