लोरेंजो मुसेटी को आसानी से हरा जोकोविच सेमीफाइनल में, अलकारेज बाहर

Novak Djokovic
प्रतिरूप फोटो
ANI

वाक जोकोविच ने आसान जीत के साथ पेरिस मास्टर्स में रिकॉर्ड सातवां खिताब जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए, लेकिन कार्लोस अलकारेज पेट दर्द के कारण मैच में बीच से हटकर बाहर हो गए।

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आसान जीत के साथ पेरिस मास्टर्स में रिकॉर्ड सातवां खिताब जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए, लेकिन कार्लोस अलकारेज पेट दर्द के कारण मैच में बीच से हटकर बाहर हो गए। जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में लोरेंजो मुसेटी को आसानी से 6-0, 6-3 से हराया। इस सत्र में इजरायल और कजाखस्तान में खिताब जीतने वाले जोकोविच रिकॉर्ड 39वें मास्टर्स खिताब की कवायद में हैं।

जोकोविच सेमीफाइनल में यूनान के पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास से भिड़ेंगे, जिन्होंने गैर वरीयता प्राप्त अमेरिकी टॉमी पॉल को 6-2, 6-4 से पराजित किया। पॉल ने दूसरे दौर में राफेल नडाल को हराया था। शीर्ष वरीयता प्राप्त अलकारेज को डेनमार्क के होल्गर रूने के खिलाफ आधे मैच से हटना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयिन एफसी ने ईस्ट बंगाल एफसी को 1-0 से हराया

जब अलकारेज नेपेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटने का फैसला किया तब रूने 6-3, 6-6 और टाईब्रेकर में 3-1से आगे चल रहे थे। रूने का अगला मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर अलियासिम से होगा। उन्होंने 16वीं रैंकिंग के फ्रांसिस टियाफो को 6-1, 6-4 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़