इंडियन सुपर लीग में ईस्ट बंगाल ने जमशेदपुर एफसी को 3-1 से हराया

East Bengal
प्रतिरूप फोटो
ANI

कप्तान क्लिटन सिल्वा के दो गोल के बूते ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में रविवार को यहां जमशेदपुर एफसी को 3-1 से शिकस्त दी। सुहैर वडक्केपेडिका (दूसरा मिनट) ने मैच की शुरुआत में ही ईस्ट बंगाल को बढ़त दिला दी थी

कप्तान क्लिटन सिल्वा के दो गोल के बूते ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में रविवार को यहां जमशेदपुर एफसी को 3-1 से शिकस्त दी। सुहैर वडक्केपेडिका (दूसरा मिनट) ने मैच की शुरुआत में ही ईस्ट बंगाल को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद सिल्वा (26वें  और 58वें मिनट में) मैच के दोनों हाफ में एक-एक गोल कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup: जर्मनी ने विश्व कप में स्पेन से 1-1 से ड्रॉ खेला, लीग से बाहर होने का खतरा

इन तीनों गोल में टीम के विंगर महेश नौरेम सिंह ने सहायक की भूमिका निभाई जिससे उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जमशेदपुर के लिए इकलौता गोलजे इमैनुएल-थॉमस ने मैच के 40वें मिनट में किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़