हेल्स के शतक से इंग्लैंड का रिकार्ड स्कोर, श्रृंखला जीती
इंग्लैंड ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक तीन विकेट पर 444 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद पाकिस्तान को तीसरे एकदिवसीय मैच में 169 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली।
नाटिंघम। एलेक्स हेल्स के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक तीन विकेट पर 444 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद पाकिस्तान को तीसरे एकदिवसीय मैच में 169 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली। पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंद शेष रहते 275 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने श्रीलंका के नौ विकेट पर 443 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा जो उसने 2006 में एम्सटेलवीन में नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था। नाटिंघमशर के अपने घरेलू मैदान पर सलामी बल्लेबाज हेल्स ने 171 रन बनाए जो इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने 122 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और चार छक्के मारे। हेल्स ने जो रूट (85) के साथ दूसरे विकेट के लिए 248 रन की साझेदारी भी की। साझेदारी टूटने पर दोनों बल्लेबाज जल्दी जल्दी पवेलियन लौटे जिससे इंग्लैंड का स्कोर 38 ओवर में तीन विकेट पर 283 रन हो गया। जोस बटलर (नाबाद 90) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 57) ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 76 गेंद में 161 रन की अटूट साझेदारी करके इंग्लैंड को एकविसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया। बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो इंग्लैंड की ओर से रिकार्ड है। उन्होंने 51 गेंद की अपनी पारी में सात छक्के और इतने ही चौके मारे।
इंग्लैंड का स्कोर जब अंतिम ओवर में तीन विकेट 440 रन था तब बटलर ने हसन अली के अंतिम ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद खाली खेली जिससे लग रहा था कि टीम सर्वोच्च वनडे स्कोर से चूक जाएगी लेकिन बटलर ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर यह उपलब्धि अपनी टीम के नाम दर्ज करा दी। दो बार नोबाल पर विकेट लेने वाले पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 10 ओवर में बिना विकेट के 110 रन लुटाए जो वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे महंगी गेंदबाजी है। यह अनचाहा रिकार्ड आस्ट्रेलिया के माईक लुईस के नाम है जिन्होंने 2006 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना विकेट लिए 113 रन लुटाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम कभी लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 42–4 ओवर में पवेलियन लौट गई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शारजील खान और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद आमिर ने सर्वाधिक 58-58 रन बनाए। पाकिस्तान ने नौ विकेट 199 रन पर गंवा दिए थे लेकिन आमिर ने यासिर शाह (नाबाद 26) के साथ अंतिम विकेट के लिए 76 रन जोड़कर हार के अंतर को कम किया। आमिर ने 28 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के मारे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 41 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि आदिल राशिद ने 73 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
अन्य न्यूज़