इंग्लैंड ने स्लोवेनिया से गोलरहित ड्रा खेला

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 12, 2016 1:04PM
इंग्लैंड ने 2018 विश्व कप फुटबाल क्वालीफायर मैच में स्लोवेनिया से गोलरहित ड्रा खेला जबकि पिछले चैम्पियन जर्मनी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।
पेरिस। इंग्लैंड ने 2018 विश्व कप फुटबाल क्वालीफायर मैच में स्लोवेनिया से गोलरहित ड्रा खेला जबकि पिछले चैम्पियन जर्मनी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। मैनचेस्टर सिटी से बाहर गोलकीपर जो हार्ट ने तीन शानदार गोल बचाकर रोमन बेजाक, जोचिप इलिसिच और जास्मिन कुर्टिच को गोल नहीं करने दिये।
इंग्लैंड की टीम ग्रुप एफ में शीर्ष पर बनी हुई है। इसी ग्रुप में लिथुआनिया ने माल्टा को 2–0 से मात दी। हनोवर में ग्रुप सी के मैच में गत चैम्पियन जर्मनी ने उत्तरी आयरलैंड को 2–0 से हराया। अजरबैजान ने चेक गणराज्य को गोलरहित ड्रा पर रोका। पोलैंड ने 10 खिलाड़ियों तक सिमटे आर्मेनिया को 2–1 से हराया। रोमानिया ने कजाखस्तान से 0–0 से ड्रा खेला।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़