इथोपिया नहीं लौटा ओलंपिक में विरोध करने वाला धावक

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 24, 2016 4:54PM
ओलंपिक मैराथन के रजत पदक विजेता फेयिसा लिलेसा रियो में विरोध दिखाने के लिए सजा नहीं मिलने के आश्वासन के बावजूद अपने देश इथोपिया नहीं लौटे। लिलेसा ने अपने देश में राजनीतिक दमन के खिलाफ रियो में विरोध किया था।
आदिस अबाबा। ओलंपिक मैराथन के रजत पदक विजेता फेयिसा लिलेसा रियो में विरोध दिखाने के लिए सजा नहीं मिलने के आश्वासन के बावजूद अपने देश इथोपिया नहीं लौटे। लिलेसा ने अपने देश में राजनीतिक दमन के खिलाफ रियो में विरोध किया था। आदिस अबाबा में हवाई अड्डे पर मौजूद एएफपी के एक पत्रकार ने कहा कि लिलेसा को इथोपिया की ओलंपिक टीम को लेकर लौटे विमान में सवार नहीं थे।
इथोपिया के खेल अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बधाई दी लेकिन लिलेसा की रजत पदक जीतने की उपलब्धि का कोई जिक्र नहीं किया और साथ ही खिलाड़ी के बारे में किसी सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़