चित्रा को भारतीय टीम से बाहर करना अस्वीकार्य: पिनाराई विजयन

Excluding PU Chitra from Indian squad unacceptable, says Pinarayi Vijayan
[email protected] । Jul 25 2017 5:22PM

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य की एथलीट पीयू चित्रा को अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप की भारतीय टीम से बाहर करने का विरोध किया है जबकि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया था।

तिरूवनन्तपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य की एथलीट पीयू चित्रा को अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप की भारतीय टीम से बाहर करने का विरोध किया है जबकि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया था। लंदन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले चित्रा ने एशियाई चैंपियनशिप में 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। विजयन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ''केवल केरल ही नहीं बल्कि देश का भी गौरव चित्रा को विश्व चैंपियनशिप की टीम से बाहर करना निंदनीय है। एथलीट के प्रति दिखायी गयी उपेक्षा उचित नहीं है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह मसला केंद्र सरकार के पास रखेंगे और चित्रा को उनका पूरा समर्थन हासिल है। चित्रा के अलावा 3000 मीटर की स्टीपलचेज की एथलीट सुधा सिंह और पुरूषों की 1500 मीटर के धावक अजय कुमार सरोज को भी भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 24 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी है जबकि उन्होंने छह से नौ जुलाई के बीच भुवनेश्वर में चली एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इस शीर्ष प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़