डुप्लेसी की मांग, टेस्ट क्रिकेट में टॉस बंद किया जाये

faf-du-plesis-demand--toss-in-test-cricket-should-be-discontinued
[email protected] । Oct 28 2019 10:44AM

डुप्लेसी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम में मानसिक दृढता की कमी थी। उन्होंने कहा कि तीनों मैच में टास हारने से मुश्किल दिख रहा काम नामुमकिन हो गया।

जोहानिसबर्ग। भारत के खिलाफ श्रृंखला में लगातार तीनों टास हारे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी इतने परेशान हो गए कि उन्होंने सुझाव दे डाला है कि पांच दिनी प्रारूप में टास खत्म ही कर दिया जाना चाहिये। भारत ने टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 3.0 से हराया। 

इसे भी पढ़ें: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: मजबूत स्थिति में भारत, अंक तालिका में टॉप पर बरकरार

डुप्लेसी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम में मानसिक दृढता की कमी थी। उन्होंने कहा कि तीनों मैच में टास हारने से मुश्किल दिख रहा काम नामुमकिन हो गया। उन्होंने कहा,‘‘हर टेस्ट में उन्होंने पहले बल्लेबाजी की और 500 रन बना डाले। अंधेरा होने के समय उन्होंने पारी घोषित की और तीन विकेट ले डाले। ऐसे में तीसरे दिन आप पर दबाव रहता है। हर टेस्ट मानो ‘कापी और पेस्ट’ हो गया था।’’

इसे भी पढ़ें: कोहली और रोहित मिले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, आगे की योजनाओं पर चर्चा

उन्होंने कहा कि टास खत्म कर देने से टीमों को विदेशी सरजमीं पर बेहतर तरीके से खेल पाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरीके से आखिरी टेस्ट खेला, उससे यह जाहिर था । हमने शुरूआत अच्छी की लेकिन श्रृंखला में लंबे समय तक दबाव में रहने के बाद हम इतना बुरा खेलने लगे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़