दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने फिलैंडर की तारीफों के पुल बांधे

Faf du Plessis hails Vernon Philander
[email protected] । Jul 18 2017 5:17PM

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 340 रन की जीत में मैन आफ द मैच विजेता बनने वाले वर्नोन फिलैंडर ‘दूसरा जाक कैलिस’ बनने की ओर बढ़ रहे हैं।

नाटिघंम। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 340 रन की जीत में मैन आफ द मैच विजेता बनने वाले वर्नोन फिलैंडर ‘दूसरा जाक कैलिस’ बनने की ओर बढ़ रहे हैं। फिलैंडर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार फार्म मे थे, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने एक दिन से ज्यादा समय रहते इस टेस्ट में जीत दर्ज की। उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 54 और 42 रन की पारी खेली, इसके अलावा 10 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे इंग्लैंड की पूरी टीम 474 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 133 रन पर सिमट गयी जो ट्रेंट ब्रिज पर रनों के मामले में उनकी सबसे करारी हार थी। 

संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी कैलिस शानदार आल राउंडर है, जिन्होंने 45 टेस्ट शतक जड़े हैं। चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने के बाद डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, वह ‘नया जाक कैलिस’ बनने की ओर बढ़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार क्रिकेटर है। जब पिच पर मदद मिलती है तो वह शायद दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़