कोरोना का नहीं दिखा डर! हंगरी कप फुटबॉल फाइनल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की उड़ी धज्जियां

Hungarian Cup final

हंगरी कप फुटबॉल फाइनल में खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ा।कोरोना वायरस महामारी के कारण सत्र बीच में रोक दिया गया था। अधिकांश आयोजकों ने हर दर्शक के बीच में तीन सीटें खाली रखने के नियम का पालन किया। लेकिन फाइनल में बाद दर्शकों ने नियम तोड़ दिया।

बुडापेस्ट। बुडापेस्ट होनवेड के खिलाड़ियों ने हंगरी कप फुटबॉल फाइनल जीतने के बाद भारी तादाद में जमा दर्शकों के सामने जश्न मनाया जो सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे। जोर्जे काम्बेर सबसे आगे खड़े थे जो जीत के सूत्रधार भी थे। हंगरी में फुटबॉल पिछले महीने की फिर शुरू हो गया।

इसे भी पढ़ें: दर्शकों के बिना बुंदेसलीगा फुटबॉल की लौटी रौनक, फ्रैंकफर्ट ने वेरडर को हराया

कोरोना वायरस महामारी के कारण सत्र बीच में रोक दिया गया था। अधिकांश आयोजकों ने हर दर्शक के बीच में तीन सीटें खाली रखने के नियम का पालन किया। लेकिन फाइनल में बाद दर्शकों ने नियम तोड़ दिया। जर्मनी में बुंदेसलीगा मैच दर्शकों के बिना हो रहे हैं।इंग्लैंड, स्पेन और इटली में भी दर्शकों के बिना ही मैच होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़