एफसी गोवा ने स्पेन के फारवर्ड फेरान कोरोमिनास से करार किया

FC Goa team signs Ferran Corominas
[email protected] । Jul 18 2017 5:21PM
एफसी गोवा ने स्पेन के फारवर्ड फेरान कोरोमिनास के साथ एक साल के लिए करार किया है। क्लब ने यह जानकारी दी। कोरो के नाम से मशहूर 34 साल के कोरोमिनास ने ला लीगा में 250 से अधिक मैचों में हिस्सा लिया है।

पणजी। एफसी गोवा ने स्पेन के फारवर्ड फेरान कोरोमिनास के साथ एक साल के लिए करार किया है। क्लब ने यह जानकारी दी। कोरो के नाम से मशहूर 34 साल के कोरोमिनास ने ला लीगा में 250 से अधिक मैचों में हिस्सा लिया जबकि इसके अलावा वह एल्शे, ओसासुना, मालोर्का और इस्पानयोल में शामिल रहे जहां उन्होंने 10 साल में अधिकांश समय बिताया। 

उन्होंने इस्पानयोल की बी टीम से खेलना शुरू किया और 2003 की गर्मियों में प्रथम टीम से जुड़े जिसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़