इंडियन वेल्स में आमने सामने होंगे फेडरर और नडाल

[email protected] । Mar 15 2017 12:41PM

रोजर फेडरर ने कड़े मुकाबले में स्टीव जानसन को 7-6, 7-6 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल से होगा।

इंडियन वेल्स। रोजर फेडरर ने कड़े मुकाबले में स्टीव जानसन को 7-6, 7-6 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल से होगा। फेडरर ने मैच के दौरान 12 ऐस लगाए और उन्हें जानसन के खिलाफ कभी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा। जानसन को चार ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा लेकिन उन्हें चारों ब्रेक प्वाइंट बचाए। 

दूसरी तरफ नडाल ने 26वें वरीय फर्नांडो वर्दास्को को 6-3, 7-5 से हराकर इस टूर्नामेंट में 25वीं जीत दर्ज की। नडाल ने तीन खिताब जीते हैं लेकिन 2013 से वह कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाए। महिला वर्ग में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर को 14वीं वरीय एलिना वेस्नीना के खिलाफ चौथे दौर में 3-6, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अगली रैंकिंग में कर्बर का दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनना तय है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़