फीफा के रैफरी प्रमुख ने वुएक के आरोपों को खारिज किया

FIFA Referee chief dismisses Waqi allegations

फीफा के रैफरी प्रमुख मासिमो बुसाका ने जर्मनी के कोच क्रिस्टियन वुएक पर निशाना साधा जिन्होंने ब्राजील के खिलाफ फीफा अंडर 17 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में 1-2 की ‘कड़ी’ हार के बाद रैफरी को निशाने पर लिया था।

कोलकाता। फीफा के रैफरी प्रमुख मासिमो बुसाका ने जर्मनी के कोच क्रिस्टियन वुएक पर निशाना साधा जिन्होंने ब्राजील के खिलाफ फीफा अंडर 17 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में 1-2 की ‘कड़ी’ हार के बाद रैफरी को निशाने पर लिया था। ब्राजील ने कल दूसरे हाफ में वेवरसन और पालिन्हो की बदौलत छह मिनट के भीतर दो गोल दागकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी।

जर्मनी के कोच वुएक ने मैच के बाद ब्राजील को बधाई दी लेकिन वह अमेरिकी रैफरी जेयर मारुफो ने नाखुश थे और उनका दावा था कि उनकी टीम को स्पष्ट पेनल्टी देने से इनकार कर दिया गया जिसके बाद 77वें मिनट में ब्राजील ने बढ़त बनाई। बुसाका ने कहा, ‘‘जिसने भी मैच देखा वह किसी और की बात सुने बगैर स्वयं फैसला कर सकता है।’’

वुएक का नाम लिए बगैर स्विट्जरलैंड के बुसाका ने कहा कि अगर मैच में कोई बहुत बड़ी गड़बड़ नहीं हो तो ज्यादा शिकायत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं चाहता कि बहुत बड़ी गड़बड़ या प्रकरण के बिना किसी घटना को सुर्खियां बनाया जाए। यह समझदारी भरा नहीं है। मुझे नहीं लगता कि कल ऐसा कोई मामला था।’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़