FIH Pro League 2022-23: भारत ने की मजबूत वापसी, पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराया

indian hockey team
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jun 3 2023 7:25PM

अंतिम पेनल्टी शूटआउट में अभिषेक सिंह ने स्कोर कर भारत को 4-4 से ड्रॉ के बाद 4-2 से जीत दिलाई। मनप्रीत सिंह ने अपने फुर्तीले कौशल से भारत को बराबरी पर पहंचाया था।

एफआईएच प्रो लीग में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार तरीके से ब्रिटेन के खिलाफ जीत हासिल की है। शनिवार को लंदन के ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया। अंतिम पेनल्टी शूटआउट में अभिषेक सिंह ने स्कोर कर भारत को 4-4 से ड्रॉ के बाद 4-2 से जीत दिलाई। मनप्रीत सिंह ने अपने फुर्तीले कौशल से भारत को बराबरी पर पहंचाया था। इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय हॉकी टीम ने शुक्रवार को ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम को 5-1 से हराकर उलटफेर करते हुए एफआईएच प्रो लीग में अपने यूरोपीय चरण में लगातार हार के बाद शाानदार वापसी की थी। 

इससे पहले भारतीय हॉकी टीम अपने दूसरे मैच में ग्रेट ब्रिटेन से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार थी। ब्रिटेन ने तीन मैदानी गोल दागे जबकि भारत ने अपने दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए। भारतीय टीम अपने पहले मैच में अंतिम मिनट में गोल खाने के कारण बेल्जियम से 1-2 से हार गई थी। आज के मुकाबले में शूटआउट में दो बार बचाने वाले कृष्ण बहादुर पाठक की शानदार गोलकीपिंग की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़