Moto GP की फाइनल रेस रही बेहद रोमांचक, मार्को बेजेंची ने जीता पहला इंडियन Grand Prix

moto gp
Screenshot
रितिका कमठान । Sep 24 2023 6:04PM

फाइनल रेस के दौरान मूनी वीआर46 रेसिंग टीम के राइडर मार्को बेजेंची ने शुरू से ही रफ्तार पकड़े रही। इस फाइनल रेस का आखिरी लाभ काफी रोमांच से भरपूर रहा। जानकारी के मुताबिक रस के आखिरी चंद लम्हे इतने रोमांच से भरपूर थे कि दर्शकों को अपनी सीटें छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

मोटोजीपी का आयोजन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जा रहा है। यहां मोटोजीपी रेस का फाइनल मुकाबला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इतिहास रचते हुए इटालियन रेसर मार्को बेजेंची ने इंडियन ग्रैंड प्रिक्स का खिताब अपने नाम किया। 

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित हुई फाइनल रेस को फ्लैग ऑफ करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। बता दें कि फाइनल रेस के दौरान मूनी वीआर46 रेसिंग टीम के राइडर मार्को बेजेंची ने शुरू से ही रफ्तार पकड़े रही। इस फाइनल रेस का आखिरी लाभ काफी रोमांच से भरपूर रहा। जानकारी के मुताबिक रस के आखिरी चंद लम्हे इतने रोमांच से भरपूर थे कि दर्शकों को अपनी सीटें छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

इस रेस के अंतिम पलों में ही पैरमेक रेसिंग के राइडर और स्पेनिश रेसर जॉर्ज मार्टिन ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा के राइडर फैबियो क्वार्टारो को तीसरे पायदान से संतुष्ट होना पड़ा। बता दें कि रेस का जब अंतिम लैप जारी था तब फीनिश लाइन पर पहुंचने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेकर्ड झंडा दिखाकर रेस के आधिकारिक तौर पर समापन की घोषणा भी की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़