पुरुष बैडमिंटन रैंकिंग के शीर्ष 20 में पांच भारतीय

Five Indian male shuttlers enter top 20 singles list

बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन पुरुष एकल रैकिंग के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में पांच भारतीय शामिल है जिसमें सबसे ज्यादा फायदा पिछले सप्ताह जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एच–एस– प्रणय को हुआ।

नयी दिल्ली। बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन पुरुष एकल रैकिंग के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में पांच भारतीय शामिल है जिसमें सबसे ज्यादा फायदा पिछले सप्ताह जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एच–एस– प्रणय को हुआ। प्रणय रैंकिंग में चार स्थान के छलांग के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गये जबकि जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले दूसरे भारतीय किदाम्बी श्रीकांत आठवीं रैंकिंग बरकरार रखा है।

वह पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष भारतीय है। अजय जयराम पिछले सप्ताह की तरह 20वें और बी साई प्रणीत 17वें स्थान पर बने हुये है। समीर वर्मा भी दो स्थानों के सुधार के साथ 19वें स्थान पर आ गये। महिला एकल में पी–वी– सिंधू और सायना नेहवाल ने अपनी पिछली रैंकिंग क्रमश: दूसरे और 12वें स्थान पर बरकरार है। दोनों खिलाड़ियों जापान ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। सिक्की रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा की मिश्रित युगल जोड़ी को जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा हुआ और यह जोड़ी दो स्थानों के सुधार के साथ 17वें स्थान पर आ गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़