फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले की हालात में सुधार

football-s-great-player-pelé-s-condition-improves
[email protected] । Feb 14 2020 11:27AM

फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले ने प्रशंसकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। पेले को सर्वकालिक सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी कहा जाता है। उनके बेटे एडिन्हो ने कुछ रोज पहले कहा था कि वह (पेले) तनाव से ग्रसित हैं और घर से यदा-कदा ही बाहर निकलते हैं।

रियो डी जेनेरियो। फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले ने प्रशंसकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। पेले ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिये आभार। मेरी सेहत में सुधार हो रहा है। मैं इस वर्ष 80 साल का हो जाऊंगा।’’

इसे भी पढ़ें: मैदान में आमने-सामने होंगे क्रिकेट के पुराने दो धुरंधर, जानिए कब और कहां होगा मैच

पेले को सर्वकालिक सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी कहा जाता है। उनके बेटे एडिन्हो ने कुछ रोज पहले कहा था कि वह (पेले) तनाव से ग्रसित हैं और घर से यदा-कदा ही बाहर निकलते हैं। इसके बाद पेले के स्वास्थ्य को लेकर प्रशंसकों में चिंता थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़