इंग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबालर फर्डिनेंड मुक्केबाज बनेंगे: रिपोर्ट
[email protected] । Sep 19 2017 11:58AM
वर्ष 2015 में संन्यास के बाद से प्रतिष्ठित टीवी विशेषज्ञ बने फर्डिनेंड आज यह बड़ी घोषणा कर सकते हैं लेकिन उन्हें ब्रिटिश मुक्केबाजी नियंत्रण बोर्ड को मनाना होगा कि वह लाइसेंस के हकदार हैं।
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व फुटबाल स्टार रियो फर्डिनेंड घोषणा कर सकते हैं कि वे पेशेवर मुक्केबाज बनने का प्रयास करेंगे। डेली टेलीग्राफ ने अपनी खबर में यह दावा किया है। फर्डिनेंड दो महीने से भी कम समय में 39 बरस के होने वाले हैं।
इंग्लैंड की ओर से 81 और मैनचेस्टर यूनाईटेड की ओर से 300 से अधिक मैच खेलने वाले फर्डिनेंड मुक्केबाजी के प्रशंसक हैं और उन्होंने स्वीकार किया था कि जिम में मुक्केबाजी करते हुए समय बिताने से उन्हें 2015 में अपनी पत्नी रेबेका एलिसन की स्तन कैंसर के कारण मौत से उबरने में मदद मिली।
फर्डिनेंड के तीन बच्चे हैं। वर्ष 2015 में संन्यास के बाद से प्रतिष्ठित टीवी विशेषज्ञ बने फर्डिनेंड आज यह बड़ी घोषणा कर सकते हैं लेकिन उन्हें ब्रिटिश मुक्केबाजी नियंत्रण बोर्ड को मनाना होगा कि वह लाइसेंस के हकदार हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़